आइये दोस्तों आज हम अपने इस लेख में जानते हैं कि शहद हमारे स्थास्थ के लिये कैसा और कितना फायदेमंद है । मारकीर में आज विभिन ब्रांडों के शहद उपलब्ध हैं जिनका टेस्ट एक दूसरे से थोड़ा अलग होता है । प्रत्येक ब्रांड की अपनी एक पहचान है । इसके अलावा गांवों अथवा कस्बों में आज भी देसी शहद आसानी पूर्वक मिल जाता है।
शहद स्वास्थ के लिये बहुत लाभकारी प्रोडक्ट है । इसके सेवन से हमारे स्वास्थ में बहुत असर पड़ता है । शहद प्राचीन समय से ही स्वास्थ के वरदान के तौर पर उपयोग किया जाता रहा है इसके सेवन करने वाले बच्चे प्रोण तथा बूढे सभी है ।
वैद्यों, हकीमों अथवा डाक्टरों द्वारा शहद के सेवन से स्वास्थ पर पड़ने वाले कई महत्वपूर्ण असरात को बताया जाता रहा है ।